नोवल कोरोना वायरस (COVID-19)

क्या करे और क्या न करे 


क्या करे 

बार-बार हाथ धोएं। जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हों, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल - आधारित हैंड वॉश या साबुन और पानी से साफ करें

अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है तो डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क/कपड़े का प्रयोग करें।

छींकते और खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशू/रुमाल से ढकें। 

अगर आप में कोरोना वायरस के लक्षण हैं,तो कृपया राज्य हेल्पलाइन नंबर या स्वास्थ्य मंत्रालय की 24x7 हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर कॉल करें। 

प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।  

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। 

क्या न करे 

यदि आपको कशी बुखार का अनुभव हो रहा हो तो किसी के साथ  संपर्क न आये 

अपनी आँख , नाक या मुँह को न छुए 

सार्वजनिक स्थानो न थूके 

हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते है 



Post a Comment

0 Comments